PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
जवाईबांध से सिंचाई के लिए चल रही नहर में एक बार फिर शव मिला। इस समय तीसरी पाण दी जा रही है,
पहली और दूसरी पाण के दौरान भी मिला था शव, अब तीसरी पाण में बिटिया हेड के पास नहर में मिला शव। हाथ पर रमेश नाम गुदा हुआ है और दोनों पैरों से विकलांग है। जल संसाधन विभाग जवाई नहर खंड सुमेरपुर की सूचना पर तखतगढ़ थाने से मुख्य आरक्षी पदमाराम मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के प्रयास शुरू किए हैं।