PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
मावठ के कारण रबी फसल सिंचाई के लिए तृतीय पाण हेतु नहर खोलने का समय संशोधित अब 3 को खुलेगी नहर
तखतगढ 1 जनवरी (खीमाराम मेवाडा) जवाई बांध से कमाण्ड क्षेत्र मे रबी फसल सिंचाई के लिए तृतीय पाण हेतु 1 जनवरी को प्रस्तावित नहर खोलने का समय गुरूवार को संशोधित कर दिया गया है अब 3 जनवरी को खोली जाएगी नहर जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता नरह खंड सुमेरपुर के अक्षय कुमावत में बताया कि1जनवरी को खण्ड कार्यालय में जवाई बांध नहर प्रणाली के समस्त संगम अध्यक्षों के साथ जवाई बांध से तृतीय पाण के संबंध में नहर खोलने की तिथी जो पूर्व में 1जनवरी को नहर खोली जाकर 2.जनवरी से बाराबंदी लागू करने का निर्णय लिया गया था।
लेकिन 31.दिसमबर को रात्रि में मावठ होने की वजह से आवश्यकतानुसार संशोधन कर जल संगम अध्यक्षों की सर्वसम्मति से तृतीय पाण हेतु नहर खोलने की 3 जनवरी (संशोधित) तय कर 4.01.2026 से बाराबंदी लागू की जायेगी। तृतीय पाण 25 दिनों की होगी। तृतीय पाण के दौरान साण्डेराव, तखतगढ एवं सुमेरपुर कार्यालय में केम्प लगाकर सिंचाई कर की वसूली की जायेगी। सिंचाई कर जमा नही करवाने पर सम्बधित कास्तकारों को बाराबन्दी से वंचित किये जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है।

