PALI SIROHI ONLINE
रणकपुर जवाई बांध महोत्सव बैठक 13 नवम्बर को
पाली, 12 नवम्बर। जिला कलेक्टर एल.एन.मंत्री के निर्देशानुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रणकपुर, पाली जिले में 21 और 22 दिसम्बर को आयोजित किये जाने वाले रणकपुर जवाई बांध महोत्सव के भव्य आयोजन के लिए व्यवस्थाओं विभिन्न विभागों में कार्य विभाजन, कार्यक्रमों एवं प्रचार.प्रसार एवं जिला पर्यटन विकास समिति, पाली की बैठक जिला कलक्टर की अध्यक्षता में 13 नवम्बर सायः 4 बजे कलक्टर सभागार में आयोजित होगीं। यह जानकारी पर्यटन स्वागत केन्द्र के उप निदेशक सरिता फिड़ौदा ने दी।

