PALI SIROHI ONLINE
जवाई क्षेत्र में एक निजी होटल में 48 घण्टे बिताने के बाद फिल्म एक्ट्रेस केटरीना कैफ अभिनेता विक्की कौशल अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मनाने के बाद आज सुबह सड़क मार्ग से जोधपुर एयरपोर्ट पहुचे वहा से फिल्मी कलाकार दम्पती मुम्बई भी पहुच गए मुम्बई एयरपोर्ट पर दोनों ब्लैक टीशर्ट में नजर आए वही कैटरीना में घुटनों तक लंबा जैकेट भी पहना हुआ था। फिल्म एक्ट्रेस कटरीना कैफ अभिनेता पति विक्की कौशल 2 दिन तक जवाई क्षेत्र में रहे यहा की उन्होंने 12 खुबशुरत यादगार तस्वीरे भी सेयर की जिसमे उन्होंने लिखा जगल में 48 घण्टे….. फिल्मी दम्पती ने नीलगाय पैंथर सहित विभिन्न तस्वीरे भी सेयर की।
होटल प्रबंधक ने इस दौरे को पूरे तरीके से सीक्रेट बनाये रखा, कटरीना कैफ ने जंगल, लेपर्ड, नील गाय, तालाब नुमा बने खुबशुरत स्विमिंग पूल और होटल इंटीरियर के फोटो शेयर किए। लालटेन की रोशनी में दोनों ने डिनर किया। इस दौरान उन्हें राजस्थानी भोजन सर्व किया गया जिसको काफी पसंद किया गया।
यहा काफी देर अकेले जंगल मे पैदल ही चहल कदमी कर जंगल की वन्य संपदा को भी नजदीक से निहारा इस दौरान जंगल मे दिखे बेर के पौधों की जानकारी लेकर जंगल भर्मण में पैदल चलते चलते बोर का स्वाद भी चखा, यहा राजस्थनी लोक कलाकारों द्वारा संगीत का कार्यक्रम भी हुआ।
जंगल में बड़ी तादात में वन्यजीवो को देख विक्की और कटरीना को यह जंगल बहुत पसंद आया। यहा से उदयपुर रवाना होने से पूर्व ग्रामीण किसानों की गाड़ी कहे जाने वाले बैलगाड़ी का भी होटल में सफर किया। वही उदयपुर रवाना होने से पूर्व सभी से आत्मीयता से चर्चा करते नजर आए वही राजस्थान की पम्परागत स्वागत कर विदा किया