PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
कैबिनेट मंत्री एवं विधायक राजपुरोहित ने किसानों के साथ कमांड क्षेत्र की नेहरो का किया निरीक्षण
तखतगढ 24 जनवरी;(खीमाराम मेवाडा) शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जयेन्द्रसिंह गलथनी ने जवाई कमाण्ड एरिया की नहरों का दौरा किया इस दौरान मंत्री कुमावत द्वारा कमाण्ड एरिया की पावा माईनर, बिठिया माईनर, बिठिया वितरिका, पावटा माईनर का निरीक्षण किया गया तथा बिठिया वितरिका आरडी 45000 एल के काश्तकारों से खेत में जाकर संवाद किया काश्तकारों द्वारा संतुष्टि जाहिर करते हुए सिंचाई विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री कुमावत एवं आहोर विधायक व किसान संघर्ष समिति अध्यक्ष के द्वारा तखतगढ़ डाक बंगले में भी किसानों से वार्ता की इस दौरान मौके पर अधिशाषी अभियंता राज भंवरायत, एसडीएम कालुराम कुम्हार, डीएसपी जितेन्द्रसिंह, डेयरी चैयरमैन प्रतापसिंह बिठिया, जल उपयोक्ता संगम संख्या 11 अध्यक्ष चेलाराम व विभागीय अधिकारी गणपत देवासी, अशोक पुनिया, राजुराम गुर्जर, अन्य काश्तकार मौजुद रहे।


