PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
जवाई बांध से किसानों के लिए अच्छी खबर जवाई बांध का गेज 31.50 फीट पार
तखतगढ़ बांध ओवरफ्लो 0.10 फिट की चल रही चादर
तखतगढ 26 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध से किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आने लगी है। जवाई बांध क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन भी अच्छी बारिश के चलते जवाई की सहायक नदियां बेड़ा सेइ बांध से पानी की आवक बनी रहने के चलते सोमवार 25वें दिन 61. 25 फीट भराव क्षमता वाले जवाई बांध आधे से उपर निकल चुका है। वही क्षेत्रों में लगातार हुई अच्छी बरसात के चलते सोमवार को तखतगढ़ बांध ओवरफ्लो हो चुका है।
जल संसाधन विभाग के कनिष्ठ अभियंता अशोक पूनिया ने बताया कि पिछले तीन दिन से लगातार अच्छी बरसात होने से तखतगढ़ बांध में पानी की आवक के बढ़ने से सोमवार सुबह 10:00 बजे 6.15 फीट गेज के साथ 65.27 एमसीएफटी पानी उपलब्ध होने के बाद तखतगढ़ बांध 0.10 फिट औरफ्लोर होकर चादर चलने लगी है। वही जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता अक्षय कुमार के अनुसार सोमवार देर शाम 8:00 तक जवाई बांध का गेज 31.50 फिट के साथ 2094.50 एमसीएफटी पानी उपलब्ध हो चुका है।
वीडियो