PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पाली- बाली उपखंड के जवाई बांध जवाई नहर क्षेत्र में तेज बारिश से रात 10 बजे जवाई बांध का गेज आशा के अनुरूप तेजी से बढ़ा रात को 10 बजे जवाई बांध का गेज 27.55 फीट कैपेसिटी 1742.55 एमसीएफटी दर्ज किया गया है यह कहे की रात को 10 बजे जवाई बांध का गेज 28 फीट के करीब पहुंच गया है उम्मीद करते हैं कि सुबह तक गेज बधाई स्वरूप नजर आएगा क्योंकि जवाई की नदियां तेजी से चल रही है और जवाई बांध में पानी की आवक आज दोपहर से तेजी से बनी हुई है