PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
बारहवे दिन जवाई बांध का गेज 24.45 फिट हुआ पार
तखतगढ 13 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) पाली जिले के मारवाड़ -गोडवाड क्षेत्र के सुमेरपुर उपखंड नगर पालिका क्षेत्र तखतगढ सांडेराव सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात का दौर थमने के बाद सोमवार को दिन भर लोगों को उमस से परेशानियां झेलनी पड़ी और मंगलवार को भी क्षेत्र में मौसम साफ रहने से दिन पर तेज गर्मी उमस के बीच लोगों को परेशानियां उठाई पड़ी दरअसल 1 अगस्त से क्षेत्र में रिमझिम बारिश का रुक-रुक कर दौरा शुरू होने के बाद हरियाली अमावस्या से सावन की झड़ी लग चुकी थी। जो पिछले पांच दिन से रिमझिम बारिश का दौरा थम गया है। मंगलवार को बारहवे दिन पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध मे मंथयर गती पानी की आवक होने से गेज भी धिमी गती से बढकर देर शाम 8 बजे तक जल संसाधन विभाग जवाई नहर खंड सुमेरपुर के सहायक अभियंता अक्षय कुमार ने बताया कि रविवार शाम 8 बजे तक जवाई बांध का गेज 24. 45 फिट के साथ 1507.50 एससीएफटी पानी उपलब्ध है। जवाई बांध के सहायक सेई बांध से धीमी गति से पानी की आवक जारी है।
वीडियो