PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा/पिंटु अग्रवाल
राजस्थान के पाली जोधपुर संभाग में हर घर तिरंगा अभियान के तहत पाली संभाग के सुमेरपुर उपखण्ड अधिकारी हरि सिंह देवल ने तिरंगा मेरा स्वाभिमान के तहत हर घर के साथ पाली जोधपुर संभाग के गांवों के घरों में पानी सप्लाई करने वाले जवाई बांध को भी तिरेगे में रोशन कर आमजन पर्यटकों का दिल छू लिया।
*जवाई डैम की तिरंगा रोशनी से की सजावट*
पाली / जिला कलेक्टर एल एन मंत्री के निर्देशन में अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान में जिले के जवाई बांध को तिरंगा रोशनी से जिला प्रशासन व जल संसाधन विभाग द्वारा सजाया गया ।
किसी भी प्रशासनिक व्यवस्था में, जमीनी स्तर पर प्रभावी शासन बनाए रखने के लिए सब-डिविजनल ऑफिसर सुमेरपुर (एसडीओ) हरिसिंह देवल की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।
सरकार के प्रतिनिधि के रूप में एसडीओ हरिसिंहजी देवल ने विभिन्न सार्वजनिक सेवाओं के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने और अपने अधिकार क्षेत्र में समुदाय की जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। वे बहुमुखी जिम्मेदारियों और सब-डिवीजन के विकास और प्रगति पर पड़ने वाले प्रभाव पर प्रकाश डाल रहे है।जिसका जीता जागता उदाहरण पाली संभाग के सबसे बड़े जवाई बांध के गेटों के तिरंगा की लाइटों को जगमगाने का।
Video