PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
आखिर 40वे दिन जवाई बांध का गेज 49.10 फीट हुआ पार
तखतगढ 10 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) 11 सितंबर तक मौसम विभाग की चेतावनी के बाद मंगलवार अलसुबह से ही लगातार इंद्रदेव की मेहरबानी ने मारवाड़ गोड़वाड़ क्षेत्र के सुमेरपुर बीसलपुर बाली देसूरी मुंडारा उपखंड क्षेत्र एवं पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध तथा सहायक सेई बांध जल ग्रहण क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बरसात होने के बाद दिन पर से क्षेत्र की नाना आमलिया- बेड़ा सहित कई नदियां उफान पर चलने से मंगलवार रात करीब 10:00 बजे तक जवाई बांध का गेज रात 8:00 तक 47. 40 फीट यानी एक दिन में 4 फीट के ऊपर पानी की अच्छी आवक हुई लेकिन बुधवार को नदियों का बहाव गेज कम होने से जवाई बांध में फिर मंथर गति से पानी की आवक होने लगी।
और बुधवार श्याम देर शाम 10:00 बजे तक 49 फीट पार किया है। जल संसाधन विभाग नहर खंड सुमेरपुर के सहायक अभियंता अक्षय कुमार ने बताया कि बुधवार को बरसात थमते ही नदियों का बहाव भी काम हो गया। जिससे बुधवार देर शाम 8:00 जवाई बांध का गेट 49.10 फीट के साथ 4509.00 एमसीएफटी पानी रिजर्व हो चुका है। सहायक सेई बांध से भी पानी की आवर्त जारी है
https://youtube.com/shorts/f3p5uDlrCT0?feature=share
वीडियो