PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
जवाई का गेज 79 वे दिन 60.00 फीट फाटको से छलकता नजारा मात्र 1.15 फिट खाली।
नहरों एवं माइनरो की सफाई एवं मरम्मत कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण।
किसानों को 24 अक्टूबर को जल वितरण समिति की बैठक में पर्याप्त पानी मिलने की उम्मीद।
तखतगढ 21अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े 61.25 फिट भराव क्षमता वाले जवाई बांध में मानसून विदाई के बाद भी मंत्थर गति से कछुआ चाल भराव क्षमा की ओर बढ़ रहा है। जवाई का गेज 79 वे दिन सोमवार सुबह 8:00 बजे 60.00 फिट के साथ 7000.00 एमसीएफटी पानी उपलब्ध हो चुका है। अब जवाई की फाटको से छलकता नजारा मात्र 1.15 फीट ही खाली है। जिसमें अभी भी लगातार सहायक सेई बांध से कछुआ चाल से पानी की आवक जारी है। जवाई बांध के पूर्णतया भराव क्षमता की ओर बढ़ने से अब सुमेरपुर आहोर कमांड क्षेत्र के किसान भी 24 अक्टूबर को जवाई डाक बंगले में संभागीय आयोग की अध्यक्षता में जवाई जल वितरण समिति की आयोजित होने वाली बैठक में पर्याप्त पानी मिलने की उम्मीदों को लेकर रबी फसल बुवाई की तैयारी में जुटे हुए हैं।
वही जल संसाधन विभाग नहर खंड सुमेरपुर के अधिकारी भी जवाई बांध से निकलने वाली मुख्य कैनाल से लेकर विभिन्न नहरो एवं माइनरो की साफ सफाई एवं जगह-जगह क्षतिग्रस्त हुई नहरो की मरम्मत का युद्ध स्तर कार्य करवाने में जुटा हुआ है। जिसमें अब तक 90% कार्य पूरा हो चुका है। जल संसाधन विभाग नहर खंड सुमेरपुर के सहायक अभियंता अक्षय कुमार ने बताया कि 23 और 24 सितंबर से जवाई बांध से मुख्य कैनाल बिटिया नहर से आगे, तखतगढ़ नहर एवं माइनर सहित सभी जगह साफ सफाई का कार्य 70% पूरा हो चुका है। और जहां-जहां पर नहर टूट कर क्षतिग्रस्त हालत में थी जिसका भी करीबन 90% मरम्मत कार्य की पूर्ण हो चुका है शेष कार्य के लिए युद्ध स्तर पर कार्य जारी है जल्द पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
— सुमेरपुर आहोर कमांड क्षेत्र के 57 गांव में होती है सिंचाई, मारवाड़ क्षेत्र के पवित्र जल सरोवर माने जाने वाले इसी जवाई बांध से पाली जिले के सुमेरपुर के 33 गांवों की 25825.40 हेक्टेयर में सिंचाई होती है और जालोर जिले के आहोर क्षेत्र के 24 गांवों की 12845.60 हेक्टेयर में सिंचाई होती हे। कूल 38600 हेक्टेयर में सिंचाई होती है। और 9 शहरो मे पेयजल के लिए 550 से अधिक गांवों में भी जलापूर्ति होती है।
वीडियो