PALI SIROHI ONLINE
बॉलीवुड स्टार कटरीना कैफ,विक्की कौशल शादी की तीसरी सालगिरह सेलिब्रेट करने पहुचे जवाई बाली। बॉलीवुड स्टार कटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी की तीसरी सालगिरह सेलिब्रेट करने जवाई लेपर्ड क्षेत्र की एक निजी होटल पहुंचे। यहां ये दोनों 2 दिन तक होटल में रुकेंगे।
दोनों आज जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे वहां से सड़क मार्ग से जवाई पहुचे बताया जा रहा है कि कैटरीना और विक्की 9 दिसबर को अपनी शादी की सालगिरह के लिए जवाई बांध क्षेत्र की एक होटल में विशेष प्रबंध किए हैं जहा विवाह की वर्षगांठ समारोह पूर्वक मनाएंगे।
बॉलीवुड के अभिनेता विक्की कौशल व अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपनी शादी की तीसरी सालगिरह को विशेष बनाने को लेकर आज यहा पहुचें और जवाई लेपर्ड क्षेत्र में शादी की साल गिरह का जश्न से पूर्व होटल में पहुचने पर राजस्थानी परम्परागत तरीके से स्वागत हुआ जहा शाम को होटल में लालटेन व शर्दी में अलाव की रोशनी के बीच राजस्थानी मारवाड़ी गानों का भी आनंद लिया। होटल प्रबंधक पूरे कार्यक्रम को सीक्रेट रखे हुए है। खबर लिखे जाने तक आज सफारी नही की सुबह सफारी भी करेंगे।
बॉलीवुड के अभिनेता विक्की कौशल व अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मनाने के लिए आने की सूचना के बाद चर्चित फिल्मी हस्ती की एक झलक पाने को प्रसंसक आतुर दिखे
रविवार की दोपहर कपल ने होटल में एंट्री ली और शाम को होटल परिसर में चहल कदमी भी की। जवाई लेपर्ड एरिए शांतिपूर्ण होने के साथ प्राकृतिक सुंदरता और जंगल सफारी से घिरा हुआ है। ऐसे में बॉलीवुड कपल यहां 2 दिन स्टे करेंगे।
कई सेलिब्रिटी आए जवाई लेपर्ड एरिए में
बता दें कि जवाई कंजर्वेशन एरिए में खुले में घूमते लेपर्ड को देखने और यहां के शांत वातावरण में रहने के लिए हर साल कई सेलिब्रेटी आते है। इनमें फिल्म स्टार और राजनेता तक शामिल है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन, आलिया भट्ट, रणवीर कपूर, सचिन तेंदुलकर, यूसुफ पठान सहित कई सेलिब्रेटी यहां आ चुके है।