PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी बाली
पाली। कैटरीना ने विक्की कौशल को ‘दिल’ तू जान’ तू कहा, क्योंकि उन्होंने अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मनाई, विक्की ने कहा खम्मा घणी सा,,,,
बॉलीवुड स्टार कटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी की आज तीसरी सालगिरह एक निजी होटल में सेलिब्रेट कर जवाई लेपर्ड क्षेत्र में सफारी भी की। यहां ये दोनों 2 दिन तक होटल में रुकें हुए है, सम्भवतया कल सड़क मार्ग से जोधपुर के लिए निकलेंगे।
फिल्मी हस्ती की शादी की सालगिरह के लिए जवाई बांध क्षेत्र की एक होटल में विशेष प्रबंध किए हैं जहा होटल को लालटेन की रोशनी से सजाया गया सूत्रों के अनुसार होटल में देशी व जैसलमेर के नामसीन संगीत कलाकारों ने राजस्थानी गांणो की विभिन्न पस्तुतियो के दौरान बॉलीवुड स्टार कटरीना कैफ,विक्की कौशल कलाकारों के साथ फोटो विडिओ सूट भी किया।
बॉलीवुड स्टार कटरीना कैफ,विक्की कौशल ने लेपर्ड सफारी के दौरान धूप सेवन करते लेपर्ड को देखा और सफारी जिप्सी को रोक कर लेपर्ड की फोटो भी ली।
कैटरीना ने विक्की को कहा, “दिल तू, जान तू… ” इस जोड़े को प्रशंसकों से ढेरों शुभकामनाएं और प्यार मिला।
क्योंकि उन्होंने अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मनाई। कैटरीना ने पीले रंग की ड्रेस और नर्डी ग्लासेस पहने हुए हैं, जबकि विक्की ने मूंछों के साथ कैजुअल टी-शर्ट पहनी हुई है, जो लव एंड वॉर का उनका लुक है।
बॉलीवुड स्टार कटरीना कैफ,विक्की कौशल शादी की तीसरी सालगिरह पर जवाई लेपर्ड क्षेत्र में पशुपालकों के साथ भी चर्चा कर भेड़ पालकों के साथ यादगार फोटो सूट किये वही ग्रामीण अंचल में मिट्टी के चुलो पर लकड़ी से पकते भोजन मक्की के सोगरे कड़ी गुड़ का ग्रामीण रसोई की घर मे बैठ पारिवारिक रूप से आत्मीयता से भोजन किया। वही कच्चे रसोई घर मे मौजूद लोगों ने खम्मा घनी की तो एक्टर दम्पति भी खम्मा घनी सा करते मुस्कराते नजर आए। वही गर्म कपड़े और केप ओर सूत्रों विक्की कौशल ने आंखों पर नर्डी ग्लासेस पहने हुए नजर आए।