PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सुमेरपूर। जवाईबांध बिठिया वितरिका में दुजाना के पास अज्ञात शव मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर शव को निकाल बाहर शिनाख्त के प्रयास तेज
जवाईबांध से रबी फसल सिंचाई के लिए दूसरी पाण के दौरान शनिवार शाम को बिठिया वितरिका में दुजाना के पास अज्ञात आदमी कि बॉडी मिली है। जल संसाधन विभाग द्वारा सान्डेराव थानाधिकारी को तुरंत सूचना दी गई । थानाधिकारी द्वारा मोके पर पहुंच कर बॉडी को बाहर निकाला गया। पुलिस शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है