PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
जवाई बांध क्षेत्र में कल दिन भर हुई बारिश के चलते जवाई बांध का गेज आज 25 अगस्त 2024 को सुबह बढ़कर 28.55 फिट हो गया है जवाई बांध में 18 mm टोटल 513 mm बारिश दर्ज की गई है वहीं नाना बेड़ा की नदियों से जवाई बांध में पानी की आवक तेजी से बनी हुई है वही सेइ बांध का पानी भी जवाई बांध में जा रहा है इसी आशा के अनुरूप 2 दिन में बारिश नहीं भी होती है तो फिर भी जवाई बांध अपनी भराव क्षमता से आधा दो दिन में भर जाएगा इसकी उम्मीद जताई जा रही है
वीडियो