PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पाली जिले के सुमेरपुर के जवाई बांध पुलिया पर नजर आया पैंथर कल शाम को जवाई बांध पुलिया पर वाहन चालकों ने पैंथर नजर आते ही बनाया वीडियो पैंथर के मुख्य आवागमन वाले पुल पर नजर आने से पेंथर की सूचना के बाद दहशत फैली हुई है क्योंकि अगर पेंथर इस तरह ही विचरण करते मुख्य मार्गों पर बैठा होता है वह इसकी जानकारी दो पहिया वाहन चालकों को नहीं होती है ऐसी स्थिति में कभी भी पैंथर के सामने अचानक दो पहिया वाहन चालक आ जावे तो उस पर पेंथर के हमले की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता वाहन चालकों ने मुख्य मार्गों पर पैंथर की आवाजाही की निगरानी कर ऐसे पैंथर की पहचान कर उसका रेस्क्यू कर अन्यत्र भेजा जाना चाहिए
वीडियो