PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सुमेरपुए। जवाईबांध नहर खुलने के 5 दिन बाद भी गोगरा नहर टेल के किसानों के खेत हो रहे सिंचाई से वंचित।
किसान नेता ने रोका लगाने वालों के विरुद्ध कार्यवाई करने की उठाई मांग। पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े 61.25 फिट भराव क्षमता वाले जवाई बांध से रबी की फसल 2024- 25 सिंचाई के लिए 4 नवंबर दोपहर 3:15 बजे जल संसाधन विभाग के अधिकारियों एवं किसान प्रतिनिधियों द्वारा नहर खोलने के 5 दिन बाद भी गेज मेंटेन नहीं हो रहा है और टेल के कई किसानो के खेत सिंचाई से वंचित होते जा रहे हे।
रविवार को जवाई कमांड क्षेत्र के गोगरा नहर टेल की बाराबंदी शुरू हुए 5 दिन बीत चुके है। लेकिन अभी तक टेल पर रकबा सिंचाई से वंचित रहने का मामला सामने आया है। टेल के किसान बाग सिंह/ थान सिंह देवड़ा,डूंगर सिंह सिंघल / जब्बर सिंह सिंघल । सदा राम घांची , केशर सिंह देवड़ा, शैतान सिंह देवड़ा ।आदा राम भील । थाना राम भील सैकड़ो किसानों के खेत सिंचाई से वंचित रह गए है। रविवार शाम 4 बजे गोगरा नहर पर टेल का गेज का निरीक्षण करने पहुंचे सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता ने किसानों को बताया कि हम 3 जगह से रोका तोड़ कर हटा कर आ रहे है।
जिस पर किसान संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष जब्बर सिंह प्रतिहार पादरली ने सहायक अभियंता को रोका लगाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने एवं पाइप सिल करवाने की मांग की एवं सिंचाई से वंचित किसानों के खेत पिलाने की व्यवस्था करावाने की मांग उठाई है। अन्यथा उपेक्षित एवं पीड़ित किसान अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सिंचाई विभाग एवं प्रशासन की होगी।
— इनका कहना है, इस महंगाई के युग में किसानों ने विभिन्न सेठ साहूकारों से एवं बैंकों एवं सोसाइटियों से कर्ज लिया है वो कैसे कर्जा चुकवाएगा। जबकि दिन दहाड़े लोग रोक लगाते हैं तो अधिकारी ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज क्यों नहीं करवाता। समय रहते वंचित किसानों के खेत सिंचाई की व्यवस्था नहीं की तो मजबूरन धरना प्रदर्शन पर उतरना पड़ेगा
— जब्बर सिंह प्रतिहार, उपाध्यक्ष ,किसान संघर्ष समिति आहोर / सुमेरपुर
— क्या कहते हैं अधिकारी, रविवार को गोगरा नहर का पेट्रोलिंग के दौरान रोका लगाने की शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंचने से पहले ही लोग कट्टे छोड़कर भाग गए थे। लेकिन शिकायतकर्ता द्वारा किसी का नाम भी नहीं बताया कि रोका यह व्यक्ति लगा रहे हैं। अन्यथा उसे वही पकड़कर कार्यवाही करते लेकिन कोई नजर ही नहीं आए तो किसके पर कार्रवाई करें अब हम पेट्रोलिंग बताएंगे और व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं।
— अक्षय कुमार, सहायक अभियंता- जवाई नहर खंड सुमेरपुर
वीडियो