PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने उपखंड अधिकारी के साथ जवाई बांध का किया निरीक्षण तखतगढ 22 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) गुरुवार को आयोजित होने वाली जवाई डाक बंगले में जवाई जल वितरण कमेटी की बैठक से पूर्व मंगलवार को कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार के साथ जवाई बांध का औचक निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री कुमावत मंगलवार दोपहर को जवाई बांध पहुंचे जहां एसडीएम कालूराम कुम्हार एवं जवाई नहर खंड सुमेरपुर के सहायक अभियंता अक्षय कुमावत के साथ जवाई बांध का निरीक्षण किया मंत्री कुमावत ने जल संसाधन विभागीय अधिकारियों से जवाई बांध एवं सहायक सेई बांध मैं उपल्ब जलराशि की जानकारी जुटाई बाद मंत्री ने 24 अक्टूबर को जवाई जल वितरण कमेटी की बैठक के दौरान होने वाले कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। दरमियांन मंत्री कुमावत ने नहरो- माईनरो की साफ सफाई कार्य का निरीक्षण किया। और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से नहरों की सफाई का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।