PALI SIROHI ONLINE
रिपोर्ट खीमाराम मेवाड़ा तखतगढ
सेई बांध से पानी की आवक हुई कम 17वे दिन 25.55 फिट पर अटका जवाई बांध का गेज
जवाई बांध अभी भी 35.70 फिट खाली किसान मायूस
तखतगढ 18 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) पाली जिले के मारवाड़ -गोडवाड क्षेत्र के सुमेरपुर उपखंड नगर पालिका क्षेत्र तखतगढ सांडेराव सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात का दौर थमने के बाद अब रविवार को सेई बांध से भी पानी की आवक कम होने से 17 वे दिन जवाई बांध का गेज 25.55 फिट तक अटक चूका है। दरअसल 1 अगस्त से क्षेत्र में रिमझिम बारिश का रुक-रुक कर दौरा शुरू होने के बाद हरियाली अमावस्या सवन की झड़ी लग चुकी थी। जिस से जवाई बांध के सहायक से बांध मैं 2 अगस्त को ही 6.05 मीटर पानी की आवश्यकता शुरू होते ही जल संसाधन विभाग व्रत पाली के आदेश पर जल संसाधन उपखंड पिंडवाड़ा के सहायक अभियंता सुश्री आकांक्षा रावत व कनिष्ठ अभियंता सुनील खिलेरी व अभिषेक चारण एवं
अधिशासी अभियंता जवाई नहर खंड सुमेरपुर गंगाराम सुथार द्वारा सेई बांध का गेज 6.05 मीटर होने पर दोपहर 01:15 बजे सेई टनल का गेट खोलने की प्रक्रिया शुरू कर , जवाई बांध की तरफ पानी डायवर्ट कर दिया था। जो अब तक जवाई बांध में करीबन 11 फीट पानी की ही आवक हुई है। लेकिन पिछले सप्ताह भर से जवाई बांध जल ग्रहण क्षेत्र में बरसात की भारी कमी के कारण रविवार को सेई बांध से भी पानी की आवक कम होने से 17 वे दिन पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध मे मंथयर गती से पानी की आवक होने से गेज भी धिमी गती से बढकर रविवार सुबह 8:00 बजे तक जवाई बांध का गेज 25.55 फिट तक आकर अटक चुका है जिससे अब जवाई बांध में 1586.70 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है। लेकिन अभी भी जवाई बांध अभी भी 35.70 फिट खाली होने से
किसानो मे मायूसी देखने को मिल रही है।
— अब जवाई में पानी की जितनी आवाज उतने ही जावक, जल संसाधन विभाग नहर खंड सुमेरपुर के सहायक अभियंता अक्षय कुमार ने बताया कि 1 अगस्त से जवाई बांध जल ग्रहण क्षेत्र में रुक-रुक कर रिमझिम शुरू हुई बरसात के बाद सेई बांध से प्रतिदिन 38 एमसीएफटी पानी की आवक होती थी। लेकिन बरसात हमने के बाद अब सेई बांध से भी रविवार को आवक कम होकर 12 एमसीएफटी पानी आने लगा है। अब जितनी पानी की आवक हो रही है उतना ही पानी PHED को जा रहा है।