PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
39वे दिन जवाई बांध का गेज ने फिर पकड़ी रफ्तार 44.30 फीट हुआ पार
तखतगढ 10 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) मंगलवार अलसुबह से ही लगातार इंद्रदेव की मेहरबानी ने मारवाड़ गोड़वाड़ क्षेत्र के सुमेरपुर बीसलपुर बाली देसूरी मुंडारा उपखंड क्षेत्र एवं पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध तथा सहायक सेई बांध जल ग्रहण क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बरसात से अब क्षेत्र की नाना आमलिया- बेड़ा सहित कई नदियां उफान पर चलने लगी है। बेड़ा नदी 7.60 फिट वेग के साथ चल रही है। और आमलिया मॉडल तालाब ओवरफ्लो हो चुका है।
सुबह से हो रही मूसलाधार बरसात के कारण नाणा पिंडवाड़ा मार्ग पर पानी का तेज बहाव के कारण बंद करना कर दिया है। वही सादड़ी से देसूरी जाने वाले स्टेंट हाइवे पर नदियों का पानी बहहने से यातायात प्रभावित होने लगा है। नाना और बेड़ा की नदियां वेग पर चलने से जवाई बांध में पानी की आवक तेजी से बढ़ने लगी है। वही तखतगढ के निकट पचावना से गुजरती जवाई नदी मे पानी आवक अभी भी जारी है। और पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जल स्रोत 61.25 फिट भराव क्षमता वाले जवाई का गेज लगातार बढ़ोतरी की तरफ बढ़ रहा है। मंगलवार सुबह 10:00 बजे तक जवाई बांध का गेज 39वे दिन 44.30 फिट पार कर चुका है। संसाधन विभाग नहर खंड सुमेरपुर के सहायक अभियंता अक्षय कुमार ने बताया कि जवाई बांध जल ग्रहण क्षेत्र में मंगलवार सुबह से हो रही मूसलाधार बरसात से जवाई बांध के गेज मंगलवार सुबह 10:00 बजे तक .44.30 फिट के साथ 3685.10 एमसीएफटी पानी रिजर्व के साथ पार हो चुका है। जवाई के सहायक सेइ बांध का गेज मंगलवार सुबह 7:00 बजे 6.80 मीटर के साथ 900.62 एमसीएमटी पानी उपलब्ध है जिससे से लगाता आवक जारी है। साथ ही क्षेत्र के 15 फिट भराव क्षमता वाला बांकली बांध मैं पानी की अच्छी आवक होने से मंगलवार सुबह 11.10 फीट पार हो गया है। साथी सुबह बीसलपुर सुमेरपुर में हुई मूसलाधार बरसात के बाद शाम तक बांकली बांध में पानी की अच्छी आवक हो सकती है। तो बांकली बांध जल्द ही ओवरफ्लो हो जाएगा।
वीडियो