PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
45वे दिन जवाई बांध का गेज मध्य रात्रि को पहुंचेगा 53.00 फीट के पार
तखतगढ 16 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) पिछले सप्ताह भर से बरसात का दौर थमने के बाद भी पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध में मंत्थर गति से पानी की आवक जारी है। जिससे अब 45वे दिन सोमवार मध्य रात्रि को जवाई बांध का गेज 53.00 के फीट के पार कर जाएगा। दरअसल पिछले सो पिछले दिनो मारवाड़ गोड़वाड़ क्षेत्र के सुमेरपुर बीसलपुर बाली उपखंड क्षेत्र एवं पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध तथा सहायक सेई बांध जल ग्रहण क्षेत्र में हुई मूसलाधार बरसात होने के बाद क्षेत्र की नाना आमलिया- बेड़ा सहित कई नदियां एक दिन उफान पर चलने के बाद नदियों का बहाव गेज कम होने से जवाई बांध में लगातार मंथर गति से पानी की आवक जारी है।
जल संसाधन विभाग नहर खंड सुमेरपुर के सहायक अभियंता अक्षय कुमार ने बताया कि नदियों का बहाव भी काम हो गया। जिससे सोमवार देर रात 10:00 बजे जवाई बांध का गेज 52.70 फीट के साथ 5221.40 एमसीएफटी पानी रिजर्व हो चुका है।
सहायक सेई बांध का गेज सोमवार सुबह 8:00 बजे तक 9.05 मीटर के साथ 1243 .75 एमसीएफटी पानी की उपलब्धता से भी मंथर गति से पानी की आवक जारी है। जिसे जवाई का गेज मध्य रात्रि को 53 फीट पार कर जाएगा। इसी प्रकार सेई बांध के सहायक कालीबोर बांध 19.00 मीटर के साथ 208.280 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है। जबकि केर बांध का गेज 10.80 फीट के साथ 90.050 एमसीएफटी पानी उपलब्ध हो चुका है।
https://youtube.com/shorts/HTzLdbJwFGQ?feature=share
वीडियो