PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
जवाई का गेज 56 वे दिन 56.40 फीट पार लेकिन हर रोज घट रहा सेई बांध का गेज 8.40 मीटर
तखतगढ 27 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े 61.25 फिट भराव क्षमता वाले जवाई बांध में मंत्थर गति से कछुआ चाल भराव क्षमा की ओर बढ़ रहा है। जवाई का गेज 56 वे दिन शुक्रवार देर रात्री बजे 10 जवाई बांध का गेज 56.40 फिट पहुंच कर 57 फिट बिल्कुल करीब बढ़ने लगा है।
जल संसाधन विभाग नहर खंड सुमेरपुर के सहायक अभियंता अक्षय कुमार एवं कनिष्ठ अभियंता अशोक पूनिया ने बताया कि शुक्रवार देर रात्री 10 बजे जवाई बांध का गेज 56.40 फीट के साथ 6085.00 एमसीएफटी पानी पार हो चुका है। सहायक सेई बांध का गेज भी दिनोदिन कम होने से आवक जारी है। जिसका गेज शुक्रवार सुबह 8:00 बजे तक 8.30 मीटर के साथ 1132.05 एमसीएफटी पानी है। फिर भी मंथर गति से पानी की आवक जारी है।
जिसे जवाई का गेज मे निरंतर बढ़ोतरी से भराव क्षमता की और बड रहा है। इसी प्रकार सेई बांध के सहायक कालीबोर बांध क्षेत्र में 17 एमएम बरसात दजॅ होने से गेज मे मामूली सी बढत हुई है। जो 19.20 मीटर के साथ 214.214 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है। ओर केर बांध का गेज 11.40 फिट के साथ 98.502 एमसीएफटी पानी उपलब्ध के साथ स्थिर बना हुआ है।
अगली 24 घंटे का मौसम पूर्वानुमान -*- कल राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र में बारिश का ज्यादा खतरा है और अनूपगढ़ से लेकर जैसलमेर बाड़मेर पश्चिमी बीकानेर पश्चिम नागौर पश्चिमी जोधपुर के हिस्सों में 25 से लेकर के 55% स्थान में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना श्रीगंगानगर में कहीं-कहीं एंट्रेंस स्पेल हो सकता है साथ में जैसलमेर और अनूपगढ़ के दक्षिणी से बाड़मेर के उत्तरी हिस्से में भी कहीं-कहीं इंतेस स्पेल होने की संभावना… चूरू के पश्चिमी क्षेत्र में भी बारिश की कुछ संभावनाएं हैं बीकानेर के पूर्वी हिस्से चूरू के बाकी हिस्से और साथ में हनुमानगढ़ के पूर्वी से सीकर समेत जयपुर और उत्तर पूर्वी राजस्थान के हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की या फिर मध्यम बारिश की ही उम्मीद है.. यानी कि उत्तर पूर्वी और कुछ मध्य भी राजस्थान में आइसोलेटेड बारिश की संभावना… सिरोही जालौर और सांचौर के हिस्सों में हल्की से मध्य कहीं-कहीं भारी बारिश जोधपुर के पश्चिमी दक्षिणी पाली के हिस्सों में लगभग 25 से 45% क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद.. कोटा संभाग के जिले और बूंदी के दक्षिणी हिस्से समेत झालावाड़ 12 उदयपुर डूंगरपुर राजसमंद
https://youtube.com/shorts/WlzaaI8pspw?feature=share
वीडियो