PALI SIROHI ONLINE
जालोर। जसवंतपुरा थाना क्षेत्र के कागमाला में पिछले दिनों मिले मानव अंगों की शिनाख्त कोटड़ा निवासी दानाराम पुत्र सवाराम चौधरी के रूप में हुई है। वह 17 नवंबर से घर से गुम था। इसकी गुमशुदगी रानीवाड़ा थाने में थी। दर्ज प्राप्त जानकारी के अनुसार कागमाला में बीते दिनों मानव शरीर के अंग पैर, खोपड़ी व अन्य हड्डियों का कंकाल मिला था। साथ ही पानी की बोतल, चप्पल व कड़ा भी मिला था। इसको लेकर पुलिस ने 25 नवंबर को मर्ग दर्ज कर जांच शुरु की। कागमाला व आसपास के गां के गांवों के सीसीटीवी फुटेज चैक किए। चरवाहों से भी पूछताछ की। मौके पर एमओबी व एफएसएल टीम बुलाकर जांच कराई व सबूत इकट्ठे किए। जिसमें घटनास्थल पर मिली बोतल में डीजल की गंध आई।
इस पर पुलिस ने आसपास के पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी फुटेज चैक किए। जिसमें 17 नवंबर को एक व्यक्ति बोतल में पेट्रोल भराता हुआ दिखा। उसके बारे में पताकिया तो उसकी पहचान दानाराम पुत्र सवाराम चौधरी के रूप में हुई। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी 17 नवंबर को रानीवाड़ा थाने में दर्ज है। ऐसे में उसके परिजन को बुलाकर पेट्रोल पंप के सीसीटीवी, मौके पर मिले कड़ा व चप्पल की पहचान कराई। परिजनों ने भी उसी की पुष्टि की। परिजनों ने पुलिस को बताया कि दानाराम मानसिक रूप से सही नहीं था। घर से नाराज होकर निकला था। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या को है।