PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जसवंतपुरा के दांतलावास गांव में बोरिंग से खुदाई करते समय जमीन धंस गई। इस दौरान मिट्टी धंसने से एक युवक 10 फीट नीचे गिर गया और मिट्टी में दब गया। इसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
घटना के 10 मिनट बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और करीब डेढ़ घंटे बाद युवक को अचेत अवस्था में बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जसवंतपुरा थानाधिकारी प्रताप सिंह ने बताया- भीलवाड़ा के बदनोर निवासी जगदीश पुत्र नाथालाल भील बोरिंग का काम करता है। वह बुधवार को दांतलावास गांव की एक गोशाला में बोरिंग कर रहा था। बोरिंग के बाद पाइप लगाते समय बोरिंग के पास अचानक से जमीन धंस गई। जिससे वहां काम कर रहे कुछ लोग अन्दर धंस गए। हालांकि अन्य 4 लोग एक दूसरे का हाथ पकड़ कर बाहर आ गए। वहीं जगदीश करीब 10 फीट तक नीचे चला गया और मिट्टी में दब गया।
घटना के करीब 10 मिनट बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। करीब डेढ घंटे बाद जेसीबी की सहायता से उसे घायल अवस्था में बाहर निकाला। जहां से उसे भीनमाल अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सूचना पर एसडीएम रामलाल मीणा, तहसीलदार राम कल्याण मीणा, थानाधिकारी प्रताप सिंह भाटी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पंहुचे और घटना की जानकारी ली।