PALI SIROHI ONLINE
रानीवाड़ा-रानीवाडा विधानसभा क्षेत्र के जसवंतपुरा कस्बे में आज भालू दिखाई दिया। ग्रामीणों ने शोर मचाकर भालू को पहाड़ी क्षेत्र की ओर भगा दिया। वन विभाग का कहना है कि एक भालू बरसात के दिनों में जंगल से बाहर आया है। कोई नुकसान नही पहुंचा रहा है। वन विभाग अपनी चौकसी बढ़ा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह जसवंतपुरा के वार्ड संख्या 1 रेबारियों के वास में अचानक भालू आ गया। कुत्तों और भैंसों की आवाज से ग्रामीण हरकत में आए। ग्रामीणों ने शोर मचाकर उसे जंगल की ओर भगाया। इससे पहले मंगलवार को जीतपुरा गांव के घरों में भी भालू की मूवमेंट देखी गई थी। रेंजर कृष्ण कुमार ने बताया कि बरसात का मौसम है। वैसे इस मौसम में भालू अक्सर जंगल नहीं छोड़ते है, लेकिन एक भालू की मूवमेंट जीतपुरा और जसवंतपुरा की ओर देखी जा रही है। वन विभाग के गार्ड अपनी चौकसी बढ़ा रहे है।
बता दे कि 2011 में भालूओं की तादाद ज्यादा होने से राज्य सरकार ने श्री सुंधामाता कन्जर्वेशन रिजर्व के रूप इस क्षेत्र को वन्य अभ्यारण घोषित किया था। 1500 हैक्टेयर वन्य क्षेत्र में करीब 100 के लगभग भालू है।