PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर जिले के जसवंतपुरा थाना क्षेत्र के पंसेरी गांव में बुधवार देर रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई।
हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
हादसा कैसे हुआ
जानकारी के अनुसार, पंसेरी निवासी मुकेश मेघवाल (28) पुत्र मोहनलाल मेघवाल, डूंगर कुमार मेघवाल पुत्र त्रिकमरम मेघवाल और ओबाराम भील पुत्र भगुराम भील एक बाइक पर सवार होकर सुंधामाता दर्शन के लिए गए थे। दर्शन कर लौटते समय रात करीब आठ बजे गांव में पावन स्पर्श होटल के पास मोड़ पर सामने से आ रही एक अन्य बाइक से आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
मौके पर दर्दनाक मौत, दो घायल
टक्कर इतनी जोरदार थी कि मुकेश मेघवाल सिर के बल सड़क पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं साथ में सवार डूंगर कुमार और ओबाराम गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी।
घायलों को रेफर, शव पोस्टमॉर्टम के बाद सौंपा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जसवंतपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर हालत में गुजरात रेफर कर दिया गया। मृतक मुकेश का शव मोर्चरी में रखवाया गया और सुबह परिजनों के आने पर पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
परिवार में छाया मातम
मृतक मुकेश की शादी तीन वर्ष पहले हुई थी। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने जसवंतपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोपी बाइक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने दोनों बाइकों को जब्त कर लिया है और टक्कर मारने वाले बाइक चालक को हिरासत में लिया गया है। जसवंतपुरा पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
