PALI SIROHI ONLINE
अमृत सिंह रावणा-राजपूत
जालोर ।राजस्थान सरकार द्वारा जालोर जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में सड़कों के विकास के लिए 3.8 करोड़ रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। इस राशि से जालोर नगर परिषद, भीनमाल नगरपालिका और नवसृजित आहोर व सायला नगरपालिका में सड़क निर्माण और नवीनीकरण के कार्य करवाए जाएंगे। जालोर जिले के इस बड़े विकास कार्य के लिए राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक और जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का आभार व्यक्त किया है।
जालोर जिले में सड़कों के विकास की योजना
जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि स्थानीय निकाय विभाग, जयपुर द्वारा बजट घोषणा 2024-25 के तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से 56 नगरीय निकायों में कुल 295 कार्यों के लिए 317.50 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसमें जालोर जिले के लिए 3.8 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।जालोर नगर परिषद को 2 करोड़ रुपये
जालोर नगर परिषद क्षेत्र में चार प्रमुख सड़कों के निर्माण और नवीनीकरण के लिए 2 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
गिटको होटल से सिरे मंदिर तक (1500 मीटर): 1.42 करोड़ रुपये।
वेटेनरी हॉस्पिटल से केनाल हेड पोस्ट ऑफिस (350 मीटर): 40 लाख रुपये।
केनाल सड़क से रूपनगर (100 मीटर): 6 लाख रुपये।
विवेकानंद स्कूल गली से पीएचईडी ऑफिस, शिवाजी नगर (190 मीटर): 12 लाख रुपये।
भीनमाल नगरपालिका को 1 करोड़ रुपये
भीनमाल नगरपालिका क्षेत्र में पांच सड़क निर्माण कार्यों के लिए 1 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
आहोर और सायला को 40-40 लाख रुपये
नवसृजित आहोर व सायला नगरपालिकाओं में एक-एक सड़क निर्माण कार्य के लिए 40-40 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है।
सायला भीलवाड़ी से स्टेट हाईवे-16 (1100 मीटर): 40 लाख रुपये। मुख्य सचेतक और जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जालोर जिले के नगरीय क्षेत्रों में सड़कों के विकास के लिए दी गई यह स्वीकृति क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना जालोर जिले के विकास को नई दिशा देगी।
सड़कों के विकास से नागरिकों को होगी सुविधा
इन सड़कों के निर्माण और नवीनीकरण से नागरिकों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी, जिससे आर्थिक और सामाजिक विकास को बल मिलेगा। राज्य सरकार की इस पहल से जालोर, भीनमाल, आहोर और सायला क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी।