PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के वन वे रोड पर एक मोबाइल की दुकान में बदमाश जबरदस्ती घुस गए। लोहे के सरिए व लाठियों से दुकानदार से मारपीट की। जिसका वीडियो भी सामने आया है। व्यापारी का फिलहाल जालोर के ट्रोमा सेंटर में इलाज जारी है।
पीड़ित के भाई सहित व्यापार मंडल ने एसपी ज्ञानचंद्र यादव से मिलकर खीमसिंह, कुदरतसिंह, जयपालसिंह और चीकूसिंह समेत अन्य 12 बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट देकर कार्रवाई की मांग की। मामले में प्राथी दुकान मालिक मुकेश कुमार पुत्र नारायणलाल माली व व्यापार मंडल के शकरसिंह, प्रवीण खण्डेलवाल व लालसिंह सहित अन्य व्यापारियों ने शाम करीब 5 बजे जालोर एसपी ज्ञानचंन्द्र यादव से मुलाकात की। साथ ही आरोपियों से कार्रवाई करने की मांग की।
प्रार्थी ने बताया- उसकी मानपुरा कॉलोनी, वनवे रोड पर मैजिक मोबाइल के नाम से दुकान है। वह 29 नवंबर को शाम 7 बजे के आसपास दुकान के पास खड़ा था। इसी दौरान एक मोटर साइकिल पर खीमसिंह मेरी दुकान के आगे बाइक लाकर मेरे ऊपर चढ़ाने की कोशिश की। इस पर दोनों में कहासुनी हो गई।
इसके बाद आरोपी अपने साथ 10-12 अन्य लडकों के साथ मेरी दुकान पर आया और अनाधिकृत रूप से मेरी दुकान में प्रवेश कर मेरे साथ गाली गलौच व मारपीट की। लोगों ने बीच-बचाव कर बचाया। इसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर एएसआई दानाराम सहित अन्य पुलिस कर्मचारियों ने आरोपी व उसके साथियों के साथ समझाइश कर वहां से रवाना किया। लेकिन आरोपियों ने जाते समय धमकी दी कि आज तो पुलिस ने छुड़ा लिया है। लेकिन तेरे को छोडूंगा नही। इसके बाद दुकान बंद कर घर चले गए। दूसरे दिन शनिवार को सुबह दुकान खोलने के समय करीब 10.16 बजे खीमसिंह राठौड, कुदरतसिंह, जयपालसिंह और चीकूसिंह सहित अन्य 10 से 12 अन्य बदमाश जान से मारने की नीयत से लाठी व लोहे के सरिए लेकर मेरी दुकान में आए और गाली गलौच कर जबरदस्ती मेरी दुकान में घुसकर मेरे छोटे भाई दिनेश कुमार के साथ मारपीट की।
इससे छोटे भाई के सिर, पैरों व कमर में गंभीर चोंटे आयी और मेरे पिता नारायणलाल व जालोर व्यापार मण्डल के संरक्षक शंकरसिंह बगेडिया बीच-बचाव करने गए तो उनके साथ भी गाली गलौच करते हुए मारपीट की।
उन्होंने बताया- बदमाशों ने दुकान का गेट व ताले तोड़े व दुकान में तोड़-फोड़ की हैं। साथ ही दुकान में रखे मोबाइल आदि लूटने का प्रयास किया।