PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के कोतवाली थाना क्षेत्र के वनवे रोड पर मोबाइल की दुकान चलाने वाले व्यापारी ने गुरुवार को एक ग्राहक से उधार दिए पैसे मांगे तो उस पर जानलेवा हमला कर दिया। व्यापारी के सिर पर गंभीर चोट आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित के भाई शास्त्री नगर निवासी मुकेश पुत्र नारायणलाल ने थाने में रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया- मेरे भाई जितेंद्र की मैजिक मोबाइल के नाम से दुकान है। मेरा दो भाई दिनेश और सुरेश भी जितेन्द्र के साथ काम करते हैं। जितेन्द्र ने योगेन्द्र पुरी पुत्र महेन्द्र पुरी को रुपए उधार दिए थे।
दो दिन पहले जितेंद्र ने योगेंद्र से उधारी के पैसे मांगे तो वह नाराज होकर चला गया। गुरुवार को फिर दुकान पर आकर जितेन्द्र के साथ गाली-गलौज व हाथापाई करने लगा। जिस पर दुकान में मौजूद भाई व अन्य स्टाफ ने उसे छुड़ाया।
वह मारने की धमकी देकर भाग गया। आधे घंटे बाद योगेन्द्र, मनोहर, रविन्द्र और अन्य पांच-सात लोगों को कार व बाइक से लाया और जितेन्द्र को लाठी-डंडों से पीटा। रविन्द्र ने लोहे की क्लिप उंगलियों में डाल रखी थी। उससे जितेन्द्र के सिर में गहरी चोट की।
लोगों ने जितेंद्र को छुड़ाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मेडिकल कराया और अस्पताल में भर्ती कराया। जितेंद्र का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।