PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर जिले के बागरा थाना क्षेत्र में बिजली विभाग के ट्रांसफॉर्मर से कॉपर चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है।
लोकल सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शनिवार देर रात एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 9.300 किलोग्राम तांबा बरामद किया गया है।
मामला बिजली विभाग कार्यालय परिसर से ट्रांसफॉर्मर खोलकर कॉपर चोरी से जुड़ा है, जिसकी रिपोर्ट जनवरी की शुरुआत में दर्ज कराई गई थी।
लोकल सूचना पर की गई कार्रवाई
थानाधिकारी निरीक्षक मोहनलाल गर्ग ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था।
टीम ने लोकल मुखबिर तंत्र से मिली सूचना के आधार पर निगरानी शुरू की और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान राकेश कुमार पुत्र लक्ष्मण कुमार, जाति जिनगर (29) निवासी इंद्रा कॉलोनी रानीवाड़ा कल्ला, पुलिस थाना रानीवाड़ा, जिला जालोर के रूप में हुई है।
ट्रांसफॉर्मर खोलकर चोरी की वारदात
बागरा बिजली विभाग के एईएन जितेन्द्र कुमार पुत्र रामावतार श्रीमाली, निवासी माघ कॉलोनी भीनमाल ने 2 जनवरी 2026 को पुलिस थाना बागरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
रिपोर्ट में बताया गया कि 24 दिसंबर 2025 की रात को
अज्ञात व्यक्ति ने बिजली विभाग कार्यालय परिसर स्थित भंडार गृह में रखे ट्रांसफॉर्मर को खोलकर उसमें से कॉपर चोरी कर लिया।
मध्यरात्रि में संदिग्ध मिला
रिपोर्ट के बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। 13 और 14 जनवरी 2026 की मध्यरात्रि को एक संदिग्ध व्यक्ति बिजली विभाग बागरा कार्यालय के
आसपास घूमता हुआ पाया गया।
पुलिस ने उसे दस्तयाब कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान संदिग्ध ने ट्रांसफॉर्मर खोलकर कॉपर चोरी करना स्वीकार किया।
इसके बाद आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने बागरा सरहद में रेलवे पटरी के पास झाड़ियों में छिपाकर रखा गया 9.300 किलोग्राम कॉपर बरामद किया।
आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी
कॉपर बरामदगी के बाद पुलिस ने आरोपी राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि चोरी की इस वारदात में कोई अन्य व्यक्ति शामिल था या नहीं।

