PALI SIROHI ONLINE
जालोर-रामसीन पुलिस ने शनिवार को बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए नदी से अवैध खनन कर परिवहन करते के दौरान एक ट्रैक्टर को जब्त करने के साथ ड्राइवर को गिरफ्तार किया है।
रामसीन थानाधिकारी ने बताया कि एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार जिले में बजरी माफियाओं के विरोध चलाए जा रहे अभियान के तहत रामसीन थाने की टीम ने नदी से अवैध खनन कर ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर परिवहन करने के दौरान टैक्टर-ट्रोली को जब्त कर लिया।
ड्राइवर रामसीन निवासी कालूराम (46) पुत्र चमनाराम घाची को गिरफ्तार किया। एमएमडीआर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। कार्यवाही पुलिस टीम में हेड कॉन्स्टेबल जयंतिलाल और प्रकाश मौजूद रहे।