PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के सुन्देलाव तालाब में डूब गया। घटना गुरुवार देर रात की है। सूचना पर पहुंची पुलिस को तालाब के किनारे से बाइक और युवक की चप्पलें मिली हैं। इसके बाद सर्च अभियान चलाया गया। करीब 12 घंटे बाद शुक्रवार सुबह सिविल डिफेंस-SDRF टीम ने शव बाहर निकाल लिया। इसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
कोतवाल जसवंत सिंह ने बताया कि बाड़मेर शहर के मारुति विला का रहने वाले रमेश कुमार (32) पुत्र सत्तू राम शर्मा इरिगेशन विभाग में एलडीसी के पद पर नौकरी करते थे। वह गुरुवार को घर से शाम 4 बजे निकला थे। काफी देर तक घर नहीं लौटे तो उनकी पत्नी ने तलाश शुरू की। इस दौरान उन्हें किसी ने बताया कि सुन्देलाव तालाब के पास उनकी बाइक खड़ी है।
पत्नी वहां पहुंची तो रमेश की बाइक तालाब किनारे मिली। वहीं रमेश की चप्पलें भी दिखाई दी। महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कोतवाल जसवंत सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। महिला ने पति के तालाब में डूबने की आशंका जताई।
कोतवाली पुलिस सहित जिला प्रशासन ने गुरुवार रात ही युवक की तलाश शुरू की। युवक की पत्नी बेटा और बेटी देर रात तक तालाब के पास ही बैठे रहे। पुलिस ने उन्हें वाहन से घर छोड़ा।
सुबह से तालाब पर तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी, डीएसपी गौतम जैन व पटवारी संजय मीणा, पुलिस जाब्ता सहित बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई।
सिविल डिफेंस व एसडीआरएफ टीम ने शुक्रवार सुबह फिर अभियान शुरू किया। करीब 11.30 बजे युवक के शव को बाहर निकाल दिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।