PALI SIROHI ONLINE
जालोर । गोदन गांव में युवक की आत्महत्या के मामले में सुसाइड नोट पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। सुसाइड नोट की प्रामाणिकता और हैंडराइटिंग की पुष्टि के लिए उसे एफएसएल भेजा जाएगा।
आहोर थानाधिकारी करण सिंह के अनुसार, सुसाइड नोट मिलने के बाद परिजनों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया है। सुसाइड नोट की एफएसएल जांच से यह स्पष्ट किया जाएगा कि नोट मृतक द्वारा ही लिखा गया था या नहीं, साथ ही इसमें लिखी गई बातों की सत्यता की भी वैज्ञानिक स्तर पर पुष्टि की जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जांच की दिशा तय की जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर यदि किसी की भूमिका संदिग्ध पाई जाती है तो नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

