PALI SIROHI ONLINEपिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी बालीजालौर जिले के भीनमाल के निकट आस्था का केंद्र सुंधा माता जी मंदिर पर भारी बारिश के चलते क्षेत्र में भारी जल भराव की सूचना जल भरा वह तेज पानी के बहाव में एक महिला समेत 5 श्रद्धालुओं के बहने की मिल रही है सूचना पानी के तेज बहाव में सुंधा माताजी मंदिर प्रांगण में पांच लोगों में बही महिला की मौत हो गई वहीं तीन लोगों को मंदिर ट्रस्ट व्यापारी व पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू कर बचाया वहीं एक की खोज जारी है महिला का शव रेस्क्यू कर पानी से निकाला गयापहाड़ पर सुंधा माता जी का ऐतिहासिक मंदिर आया हुआ है श्रद्धा के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को पहुंचते हैं इस क्षेत्र में तेज बारिश होने के चलते पूरे पहाड़ का पानी मंदिर की सीढ़ियों व आसपास से मंदिर प्रांगण में नदी की तरह बहने लगता है जिसमें अगर श्रद्धालु थोड़ी सी भी चुक करें तो बहने की संभावना बनी रहती है।पुलिस प्रशासन व मंदिर ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर बारिश के पानी में यह बहते पानी के दौरान मंदिर के आसपास बने धर्मशाला होटल दुकानों में श्रद्धालुओं को रोकने की हिदायत दी जाती है वह साथ ही अपील भी की जाती है कि बहते जल में न उतरे वह ना किसी को उतरने के लिए उकसाये ना फिर भी कई बार अनजान यात्रियों के साथ ऐसे हादसे सामने आ जाते हैंसुंधा माता मंदिर क्षेत्र में शनिवार सवेरे 11:00 बजे से तेज बारिश शुरू हुई तेज बारिश के बहाव में पांच श्रद्धालु फस गए जिसमें लक्ष्मी देवी पत्नी प्रेमचंद आहरी निवासी गताऊ जिला डूंगरपुर भावेश पुत्र कालूभाई निवासी रूपावती अहमदाबाद व बालू सिंह पुत्र बिखसिंह राजपूत निवासी बारेया गुजरात लक्ष्मी पत्नी कउआ रोत निवासी मउड़ी जोतरी डूंगरपुर और एक अन्य श्रदालु बह गए इनमें से एक महिला लक्ष्मी पत्नी प्रेमचंद रेस्क्यू कर निकाल लिया गया है लापता श्रदालु की तलाश की जा रही है घटना के बाद जालौर जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव भी सुंधा माता पहुंचेसुंधा माता में भारी बारिश के चलते आवागमन को भी बंद किया गया है ट्रस्ट के कर्मचारी व दुकानदार मौके पर पहुंचा है जालौर के जसवंतपुरा क्षेत्र में में सुबह से ही बारिश का दौर जारी है सूत्रों के अनुसार सुंधा माता मंदिर स्थल पर दुकानो में भी पानी घुस गयापानी का बहाव इतना तेज था कि गुजरात से आई यात्री जो पैदल चल रहे थे उसमें से एक महिला पानी के बहाव में बह गई जिसकी मौके पर मौत हो गई और तीन लोगों को पुलिस मंदिर ट्रस्ट व्यापारियों ने काफी प्रयास कर सुरक्षित बाहर निकाल सुरक्षित स्थान पर भेजे।https://youtu.be/LuFBwVvBAhUवीडियो