
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-सुंधा माता जाने के लिए रोपवे पर सवार लोग अगर किसी कारण हवा में अटक जाएं तो उन्हें कैसे बचाया जाएगा? इसी को लेकर जालोर के रानीवाड़ा में सुंधा माता रोपवे पर रेस्क्यू का मॉकड्रिल किया गया। पहले 4 लोगों के फंसे होने की सूचना जारी की गई। इसके बाद मौके पर सभी विभागों की टीमें पहुंची और एनडीआरएफ-एसडीआरएफ ने एक घंटे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया।
भीनमान एडीएम दौलतराम चौधरी ने बताया- रानीवाड़ा उपखण्ड में सुंधामाता मंदिर की पहाड़ी तक पहुंचे के लिए रोपवे की सुविधा है। गुरुवार को सुबह 11.30 बजे रोपवे खराब होने की सूचना मिली। यह भी बताया गया कि पहाड़ियों के बीच रोपवे पर 4 लोग फंसे हैं। यह सूचना मॉकड्रिल के लिए थी।
सूचना पर जसंवतपुरा थानाधिकारी गुमानसिंह भाटी पुलिस जाब्ता लेकर 15 मिनट में मौके पर पहुंच गए। इसके बाद NDRF व SDRF टीम पहुंचीं और 1 घंटे में सफल रेस्क्यू किया।
इस दौरान एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने कहा- सभी को इसी तरह हर वक्त मुस्तैद रहना चाहिए। इस तरह की घटना की सूचना पर जरूरी उपकरण साथ लेकर चलें। अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचें।
मौके पर एसपी ज्ञानचंद्र यादव, भीनमाल एडीएम दौलतराम चौधरी, जसवंतपुरा एसडीएम रामलाल, रानीवाड़ा डीएसपी भवानी सिंह इंदा, BCHMO प्रशांत सेन, सहित चिकित्सक टीम रोपवे मैनेजर व्यवस्थापक जितेंद्रसिंह उपस्थित हुए और मॉकड्रिल का हिस्सा बने।