PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जसवंतपुरा के सुंधा पर्वत स्थित सुंधा माता मंदिर रोप-वे पर यात्री फंस चुके है। उनकी जान को खतरा है। यह मैसेज जैसे ही कंट्रोल रूम को मिला। पूरी पुलिस मुस्तैद हो गई और घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। दरअसल, यह पूरी मॉक ड्रिल थी, जिसमें प्रशासन और पुलिस का त्वरित स्थिति का आकलन किया गया।
यात्रियों के फंसने की सूचना पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव, एनडीआरएफ के सहायक कमांडेंट विक्रम चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर भीनमाल दौलतराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम, जसवंतपुरा उपखण्ड अधिकारी रामलाल मीना, जिला परिवहन अधिकारी भीनमाल सुजानाराम चौधरी, विकास अधिकारी आवडदान चारण, तहसीलदार नीरज कुमारी, एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर आर.एस. पटेल सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की मेडिकल टीमों ने मौके पर पहुंच कर आपातकालीन स्थिति में होने वाले बचाव कार्यों के मॉक ड्रिल का सफल प्रदर्शन किया।
मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान टीमों ने अपने साथ लाए बचाव संबंधित उपकरणों एवं भिन्न-भिन्न प्रकार के तरीकों से रोप-वे पर आपातकाल में फंसे लोगों को बचाने का सफल प्रदर्शन किया। इसमें लोगों का रोप-वे से बचाव कार्य, घायल लोगों का मौके पर चिकित्सा उपचार देकर स्टेबल किया गया। साथ ही फंसे लोगों को शीट रेप्लिंग व रस्सी के जरिए निकाला गया।
इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने कहा कि आपात स्थिति में एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीमों ने समय-समय पर राहत एवं बचाव कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वे हमेशा ऐसे हादसों में अलर्ट रही है और बेशकीमति जिंदगियों को बचाने में उनका योगदान अतुलनीय है। इस दौरान ट्रस्ट सदस्य प्रदीप सिंह, रोप-वे मैनेजर प्रहलाद अग्रवाल, व्यवस्थापक जितेंद्रसिंह सहित सिविल डिफेंस, होमगार्ड, मेडिकल टीम, फायर ब्रिगेड टीम उपस्थित रही।