PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में सोशल मीडिया पर सामाजिक समरसता बिगाड़ने वाली पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने शनिवार शाम कोलर गांव निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी गौतम जैन ने बताया- कोलर गांव निवासी आरोपी लाल खान को गिरफ्तार किया गया है। सोशल मीडिया पर आरोपी ने भाईचारा बिगाड़ने वाली टिप्पणी की थी। पुलिस सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों की निगरानी कर रही है। कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी लाल खान पुत्र अकबर को गिरफ्तार कर लिया।
जालोर एसपी ज्ञानचंन्द्र यादव ने आमजन से अपील की कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरीके की भ्रामक मैसेज, धार्मिक व सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाली टिप्पणी या पोस्ट न करें। अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। सामाजिक समरसता बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।