
PALI SIROHI ONLINE
रावणा अमृत सिंह
जालोर: बीस लाख रुपए की स्मैक बरामद कर दो जनों को किया गिरफ्तार
12 मई सोमवार 2025-26
जालोर: जालोर. जिले की बिशनगढ़ थाना पुलिस ने रविवार को करीब बीस लाख रुपए कीमत की सौ ग्राम स्मैक बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। एसपी ज्ञानचन्द्र यादव ने बताया कि बिशनगढ़ पुलिस की रात को नेशनल हाईवे नम्बर 325 पर सरहद तीखी में नाकाबंदी थी, उस दौरान मुकेश कुमार पुत्र मंगनाराम माली, निवासी हैड पोस्ट ऑफिस रोड जालोर पुलिस थाना कोतवाली, जालोर एवं भरत कुमार पुत्र अचलाराम माली निवासी एफ.सी आई गोदाम/शास्त्री नगर जालोर पुलिस थाना कोतवाली जालोर के कब्जे से 100 ग्राम स्मैक बरामद कर स्मैक तस्करी में प्रयुक्त वाहन एक प्लसर मोटरसाईकल नम्बर आर जे 16 एस.एल 5372 को जब्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ स्मैक की खरीद-फरोख्त के संबध में पूछताछ जारी है।
अब खुलेगी हिस्ट्रीशीट
गिरफ्तारशुदा दोनों अभियुक्तगण आपराधिक प्रवृत्ति के है। अभियुक्त मुकेश कुमार के विरूद्ध इससे पहले 04 आपराधिक प्रकरण पंजिबद्ध है, जिनमें से 02 मादक पदार्थ तस्करी के भी प्रकरण है। अभियुक्त भरत कुमार के विरुद्ध इससे पूर्व एक प्रकरण पंजीबद्ध है। एसपी के मुताबिक अब इनके विरुद्ध हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी की जाएगी। इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल रतनलाल (114 ) की विशेष भूमिका रही है।


