PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के भीनमाल रोड पर स्थित एक शराब ठेके पर उधार में शराब मांगने पर नही दिया। तो जालोर निवासी गणपत माली व योगेश व्यास ने पिस्टल से फायरिंग की जिसमें एक युवक सेल्समैन विरेन्द्र पाल सिंह घायल हो गया था। जिसकी रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को दोनों आरोपी गणपत माली व योगेश व्यास को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पुलिस के द्वारा आगे की जांच की जा रही है।
जालोर कोतवाल जसवंतसिंह ने बताया कि जालोर के भीनमाल रोड पर रिलायंस पेट्रोल पम्प के सामने स्थित शराब ठेके पर मंगलवार की रात करीब 8 बजे जालोर के राजेन्द्र नगर निवासी गणपतलाल उर्फ गणपत (33) पुत्र हंजाराम जाति माली व रामदेव कॉलोनी निवासी योगेश व्यास (25) पुत्र फुटरमल गर्ग ने उधार में शराब मांगा।
नहीं देने पर कार में सवार होकर आए और शराब नहीं देने पर पिस्टल से फायरिंग कर दी थी। जिससे सेल्समैन भीलवाड़ा के शाहपुरा निवासी विरेन्द्र पाल सिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह राजपुत के हाथ में लगी। जो गंभीर घायल हो गया। इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है।
कार्रवाई पुलिस टीम में नोसरा थानाधिकारी गुमान सिंह, हैडकांस्टेबल हस्तीमल, कांनिस्टेबल हनुमान राम, अमन, नोसरा थाने से नरेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश, छोटुराम, ओमप्रकाश व छत्रपाल रहे।