PALI SIROHI ONLINE
जालोर-घर के आगे सीवरेज का गड्डा खोदते समय मिट्टी ढहने से एक मजदूर दब गया। करीब ढाई घंटे तक उसे बाहर निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन चला, लेकिन हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा जालोर जिला मुख्यालय से करीब 17 किलोमीटर दूर मांडवला गांव में शिलेश्वर मंठ के पास एक गली में हुआ।
बिशनगढ थानाधिकारी पन्नालाल ने बताया मांडवला गांव के शिलेश्वर मंठ के पास एक गली में मांडवला निवासी जयंती लाल के घर के सामने 4 मजदूर सीवरेज का गड्डा खोदने का काम कर रहे थे। इस दौरान काम पूरा करने के बाद दोपहर करीब 2 बजे सभी मजदूर बाहर निकल रहे थे। तीन मजदूर बाहर निकल चुके थे और अंत में बालवाड़ा निवासी सावताराम (35) पुत्र भोराराम भील गड्ढे से बाहर निकल रहा था। इसी दौरान मिट्टी ढह गई।
इसके कारण सावताराम 12 फिट गहरे गड्ढे में मिट्टी के नीचे दब गया। इसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और ग्रामीणों ने मिट्टी हटाने का प्रयास किया। सूचना पर बिशनगढ थानाधिकारी पन्नालाल और सिविल डिफेंस की टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब ढाई घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद जेसीबी से मिट्टी को हटाया गया। जिसके बाद सावताराम के शव को बाहर निकाला जा सका। हालांकि डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को जालोर के सामान्य चिकित्सालय में पहुंचाया गया। जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की जाएगी