PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के सायला थाना क्षेत्र के चौराऊ गांव में मंगलवार को एक युवक पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। शराब दुकान के बाहर कुर्सी पर बैठे युवक पर स्कॉर्पियो कार में सवार होकर आए 2-3 बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया। मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके हाथ और पैर में फ्रैक्चर हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में रेफर किया गया है।स्कॉर्पियो से आए बदमाशों ने किया हमला
पीड़ित के पिता आम्ब सिंह ने सायला थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि उनका पुत्र ललकार सिंह मंगलवार सुबह करीब 11 बजे चौराऊ स्थित शराब दुकान के बाहर कुर्सी पर बैठा था। इसी दौरान काले शीशे वाली स्कॉर्पियो में सवार होकर आए चौराऊ निवासी अशोक कुमार पुत्र तलसाराम राजपुरोहित सहित 4-5 लोग वहां पहुंचे। आरोप है कि सभी के हाथों में लाठी और लोहे की रॉड थी।
आरोपियों ने आते ही ललकार सिंह पर हमला कर दिया। इस दौरान ललकार सिंह ने एक युवक का हाथ पकड़ लिया, लेकिन उसके साथ आए अन्य बदमाशों ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने युवक को लात-घूंसे भी मारे, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा।जबरन गाड़ी में डालने की कोशिश
घटना के दौरान शराब दुकान पर मौजूद सेल्समैन वलफा राम ने बीच-बचाव कर युवक के परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही आम्ब सिंह मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि आरोपी उनके बेटे को जबरन गाड़ी में डालने की कोशिश कर रहे थे। पिता ने साहस दिखाते हुए बेटे को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
सिर, कान और शरीर पर गंभीर चोटें
परिवाद में बताया गया कि पूर्व रंजिश के चलते आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया और अपहरण की नीयत से हमला किया। हमले में ललकार सिंह के सिर, कान और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। साथ ही हाथ और पैर में फ्रैक्चर होने की पुष्टि हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होने पर उसे आगे के इलाज के लिए रेफर किया गया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, तलाश जारी
घटना के बाद पीड़ित पिता ने सायला थाने में लिखित रिपोर्ट दी। इस संबंध में सायला थानाधिकारी ने बताया कि पीड़ित परिवार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

