PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में सायला पुलिस ने दो अलग-अलग सड़क हादसों के बाद फरार हुए दो ड्राइवरों को डिटेन किया है। पुलिस ने ट्रेस कर ड्राइवरों को पता लगाया और डिटेन किया। वाहनों को भी जब्त किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
सायला थानाधिकारी महेन्द्र सिंह ने बताया- सायला के भुण्डवा व मंगलवा के बीच 4 दिसंबर को सड़क हादसे में एक स्कूली छात्रा की मौत हुई थी। इसकी रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने घटनास्थल से लेकर पूरे इलाके में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। मौके पर वाहन के पड़े अवशेष से वाहन निर्माता कम्पनी की पहचान की गई।
सोमवार को सांचौर के रानीवाड़ा पुलिस थाना निवासी नाथाराम कलबी पुत्र वेलाराम को डिटेन किया।
ट्रक ने बाइक सवार को कुचला था
इसी प्रकार सायला में 25 नवंबर की रात करीब 10 बजे जीवाणा व सांगाणा के बीच एक ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया था। हादसे में हरियाणा निवासी प्रदीप यादव की मौके पर ही मौत हो गई थी। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच की और करीब 200 सीसीटीवी कैमरों को खंगाले।
पुलिस ने टाटा ट्रक नम्बर HR47C9822 को ट्रेस आउट किया। आरोपी उतरप्रदेश जिला मेरठ के पुलिस थाना मंडोरा निवासी ट्रक चालक रामकुमार पुत्र भोपाल उर्फ भोपाल सिंह गुर्जर सहित को डिटेन कर ट्रक जब्त किया।