
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-जालोर-सिरोही के सांसद लुंबाराम चौधरी ने राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा को एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव सौंपा है। इस प्रस्ताव में जालोर और सिरोही के केंद्रीय बस स्टैंड को पीपीपी मॉडल पर विकसित करने की मांग की गई है।
सांसद चौधरी ने बताया कि दोनों जिलों के मुख्यालयों पर स्थित बस स्टैंड के पास पर्याप्त भूमि उपलब्ध है। रोडवेज वर्कशॉप में भी अतिरिक्त जमीन खाली पड़ी है। वर्तमान में यात्रियों को बुनियादी सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ता है।
प्रस्तावित पीपीपी मॉडल से कई सुविधाएं विकसित की जा सकेंगी। इनमें वातानुकूलित प्रतीक्षालय, डिजिटल टिकटिंग और वाई-फाई सेवा शामिल हैं। बसों के आवाजाही के लिए बेहतर व्यवस्था की जाएगी।
विकास योजना में शॉपिंग मॉल, मार्केट कॉम्प्लेक्स और दुकानें बनाने का प्रस्ताव है। दूसरी मंजिल पर होटल, डॉर्मेट्री और निजी कार्यालय स्थापित किए जाएंगे। बैंकिंग सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस विकास से न केवल शहर का सौंदर्य बढ़ेगा, बल्कि यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही रोडवेज की आय में भी वृद्धि होगी। स्थानीय व्यवसायों को बढ़ावा मिलने से क्षेत्र का आर्थिक विकास भी होगा।