
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर शहर के सिरेमंदिर रोड पर गुरुवार शाम एक गड्ढे में सांड गिर गया। उसके बाद देर शाम लोगों ने जेसीबी से बाहर निकाला, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।
दरअसल, सिरेमंदिर रोड पर फाइबर डालने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए जगह-जगह गड्ढे बनाए जा रहे हैं और केबल डाली जा रही है। ऐसे में यहां शाम एक सांड मुंह के बल गड्ढे में गिर गया। जिसे देख स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत की। साथ ही हेल्पलाइन और नगर परिषद में फोन भी किए लेकिन देर शाम तक कोई नहीं पहुंचा। आखिरकार लोगों ने जेसीबी को बुलवाकर रात को उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
बता दें कि शहर में जहां भी इस तरह के गड्ढे किए जा रहे हैं, उनके पास किसी तरह का बोर्ड या सुरक्षा के इंतजाम नहीं है। वहीं काम पूरा हो जाने के बाद भी कई दिनों तक इन्हें दुरुस्त नहीं किया जाता है। रात के समय इस तरह के गड्ढे दूर से दिखाई भी नहीं देते। ऐसे में इनसे हादसों की आशंका बनी है।


