
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के ऐलाना निवासी तेजाराम के बेटे सुरेश की शादी कराने के नाम पर झांसा देकर गुजरात के बनासकांठा निवासी पोपटलाल ने 4 लाख 70 हजार रुपए व 700 ग्राम चांदी की ज्वैलरी हड़पने के मामले में पुलिस ने पोपटलाल को गिरफ्तार किया है।
लड़की दिखाने गुजरात ले गए थे
बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के ऐलाना निवासी प्राथी तेजाराम पुत्र प्रभुराम माली ने बिशनगढ़ थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसके बेटे सुरेश की सगाई कर शादी कराने की बात गुजरात के पांथावाड़ा निवासी वेलाराम के द्वारा गुजरात के जिले के बनासकांठा दातीवाड़ा तहसील के भाडली गांव निवासी पोपटलाल पुत्र खीमाराम माली से हुई थी।
जो शादी के लिए राजी हुआ। जिसके बाद 23 मार्च को सभी गुजरात के बनासकांठा स्थित पोपट लाल के घर गए। लड़की को देखा। जिसके बाद दूसरे दिन 24 मार्च पोपट लाल ऐलाना मेरे घर पर आए। रात रूका सुरेश को पसंद कर सगाई की बात तय की। और बोला कि शादी का पूरा खर्चा आप को ही करना है। जिस पर पीड़ित ने भी हां कर दी।
डेढ़ लाख रूपए की मांग की
सगाई के समय पीड़ित ने लड़की के पिता पोपटलाल को 50 हजार रुपए दिए। जिस आरोपी पोपटलाल ने 5 किलो घी व 2 हजार की और मांग तो पीड़ित ने फिर आरोपी को घी और 2 हजार रुपए दिए। जिसके बाद पोपटलाल ने पीड़ित को सगाई कि दस्तूरी के लिए गुजरात बुलाया। सगाई की दस्तूरी के दौरान शगुन के तौर पर पोपट लाल की पुत्री हेतल को 1100 रुपए दिए। जिसके बाद फिर 30 मार्च को पोपट लाल की मांग पर शादी की तैयारी करने के लिए 2 लाख रुपए पोपट लाल की पत्नी हीराबेन को दिए। जिसके बाद आरोपी ने पीड़ित को 16 अप्रैल को शादी फिक्स करने की बात की तथा और जेवरात व डेढ़ लाख रूपए की मांग की।
घर में मौत का बहाना कर शादी टाली
जिस पीड़ित ने 1 लाख 50 हजार रुपए 700 ग्राम चांदी का कंदोरा, पायल लेकर गुजरात घर पर जाकर देकर आए। जिसके बाद 8 अप्रैल को 70 हजार और दिए। और शादी की तैयारी करने लगे। उसी दिन शाम को पोपटलाल ने कॉल कर बताया कि यह शादी कुछ दिन तक नहीं हो सकती हैं। मेरे परिवार में मौत हो गई है और सगाई आगे रखनी हो तो एक लाख की और मांग की। जिस पीड़ित ने मना कर दिया।
उसके बाद पीड़ित ने आरोपी पोपट लाल के खिलाफ 2 मई को बिशनगढ़ थाने में लिखित रिपोर्ट दी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी गुजरात के बनासकांठा निवासी पोपटलाल (66) पुत्र खीमाराम माली को गिरफ्तार किया।


