PALI SIROHI ONLINE
जालोर -जालोर जिला मुख्यालय सहित अन्य जगह बारिश कम हो गई। लेकिन सिरोही के आसपास पहाड़ी क्षेत्र में हुई बारिश के बाद जालोर के सांकरणा गांव के पास जवाई नदी में बारिश का पानी पहुंचा तो नदी के पास बसे किसान परिवारों में खुशी देखने को मिली। महिलाओं ने नदी की पूजा की।
बता दें कि जालोर जिले में इस बार अभी तक सामान्य बारिश से भी कम बारिश हुई है। जिला मुख्यालय पर पिछले कुछ दिनों से बारिश का का सिलसिला रुका हुआ है। एक दो स्थान पर हल्की बारिश दर्ज जरूर हुई है।
इससे जवाई में भी अभी तक 50.50 फीट तक ही पानी की आवक हुई है। जालोर व आहोर के लोगों ने इस बार नदी में पानी की आवक की उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन सिरोही सहित आसपास के क्षेत्रों में हुई अच्छी बारिश के चलते खेतों का पानी जवाई नदी से होता हुआ धीमी गति से जालोर पहुंचा तो शहरवासियों का नदी देखने के लिए ताता लग गया।
वहीं महिलाओं ने नदी की नारियल व दीया जलाकर पूजा की।
वही मौसम विशेषज्ञ आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि जालोर- सांचौर में शुक्रवार तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जिसके बाद कुछ समय तक बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है।