PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में पुलिस ने नाकाबंदी कर शंखवाली गांव में अवैध डोडा पोस्त से भरी एक स्कोर्पियो गाड़ी जब्त की है। गाड़ी में 471 किलो अवैध डोडा पोस्त, 2 मेगजीन, 7 जिन्दा कारतुस बरामद किया है। वहीं एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान एक आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने बताया- भाद्राजून थानाधिकारी मय जाब्ता व डीसीआरबी स्पेशल टीम के द्वारा मंगलवार को रात्रि गश्त की जा रही थी। इस दौरान शंखवाली गांव में एक स्कोर्पियो कार को रुकवाया और उसकी तलाशी ली। कार में 24 कट्टों में 471 किलो 260 ग्राम अवैध डोडा पोस्त भरा मिला। जिसका बाजार मूल्य करीब 71 लाख रुपए है।
इसके अलावा कार में 2 मेगजीन, 7 जिन्दा कारतुस भी मिले। मामले में आरोपी बालोतरा के बायतु थाना क्षेत्र के भोजासर गांव निवासी रमेश कुमार पुत्र तोगाराम जाट को गिरफ्तार किया। वहीं बायतु थाना क्षेत्र के बुठासरा गांव के केरली नाड़ी निवासी गोरधनराम पुत्र सोनाराम जाट पुलिस को देखकर फरार हो गया। उसकी तलाश जारी है।
गाड़ी के आगे लगाया रामदेवजी का झंडा
पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिए आरोपियों ने स्कोर्पियो के आगे रामदेवजी का झंडा लगाया। जिससे वे जातरू बनकर पुलिस की कार्रवाई से बच सके। लेकिन संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उन्हें रोका और तलाशी ली। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आरोपी चितौड़ से माल लेकर बाड़मेर की ओर से जा रहे थे।
यह रहे टीम में शामिल
पुलिस टीम में भाद्राजून थानाधिकारी प्रेमाराम, हैड कॉन्स्टेबल मोहनलाल, घीसाराम, कॉन्स्टेबल मनोहरलाल, जोगाराम, खुशीराम, छगनलाल व विकास भुरीया, जिला स्पेशल टीम एएसआई बलदेवराम, किशन, ओंकार सिंह, अर्जुन कुमार, त्रिलोकसिंह, हनुमानराम व अजयपालसिंह और तकनीकी सहयोग में विशेष भूमिका किशन गहलोत की रही।