PALI SIROHI ONLINE
जालोर- जालोर कलेक्टर के निर्देश पर जालोर में विभिन्न जगहों पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमेश खोरवाल को निरीक्षण में पोषाहार के साथ अनियमितता मिली है। खोरवाल ने बताया कि राप्रावि रावतसिंह का बेरा में पोषाहार में खाद्यान्न सामग्री गेहूं की और चावल में काफी इल्लियां और कीट पाए गए। संबंधित स्कूल के कैशबुक और वाउचर फाइल में भी अनियमितता पाई गई। इस दौरान पीईईओ और प्रधानाचार्य बैरठ सुनील कुमार पुंचल को सामग्री को पंच करवाकर निस्तारण के निर्देशित किया गया।