PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर जिले कोतवाली व बिशनगढ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कुल 10 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया। तथा न्यायालय में पेश कर 10 गिरफ्तार वांरटियों का निस्तारण कराया गया। इस दौरान बिशनगढ पुलिस ने 7 व जालोर कोतवाली पुलिस 3 वांरटियों को गिरफ्तार किया गया।
एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाल जसवंत सिंह ने नेतृत्व में गठिन टीम ने कार्यवाही करते हुए 3 आरोपी जालोर के गौरवपथ रोड स्थित गोगाजी मंदिर के पास निवासी जितेन्द्र कुमार पुत्र प्रेम कुमार पुरोहित, जालोर के गौडिजी मंदिर के पास निवासी दशरथ कुमार पुत्र मोहनलाल सरगरा व तिलकद्वार स्थित डाकघर के पास निवासी प्रवीण आचार्य पुत्र किसोरीलाल आचार्य को गिरफ्तार किया। कार्यवाही टीम में थानाधिकारी जसवंत सिंह, हैड कॉन्स्टेबल हस्तीमल, कॉन्स्टेबल अमन, हनुमानराम, सुरेश डूडी, उम्मेदराम, सूखी व मंजु बाई रहे।
इसी प्रकार बिशनगढ थानाधिकारी पन्नालाल के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्यवाही करते हुए कुल 7 आरोपी बोकड़ा गांव निवासी वीपीसिंह (29) पुत्र वचनसिंह राजपुत, रटुजा गांव निवासी शक्तिसिंह (31) पुत्र गंगासिंह, मांडवला निवासी मंगलाराम (35) पुत्र हंजाराम चौधरी, उम्मेदाबाद निवासी गजाराम पुत्र उदाराम भील, डूंगाराम पुत्र पाताराम मेघवाल, उम्मेदाबाद निवासी अरविन्द कुमार पुत्र पुराराम वाल्मिकी व उम्मेदाबाद निवासी सुजाराम उर्फ सुरेश पुत्र बगदाराम भील को गिरफ्तार कर नयायालय में पेंश कर गिरफ्तार वांरट निस्तारण कराया गया।
इस दौरान कार्यवाही टीम में थानाधिकारी पन्नलाल, हैड कॉन्स्टेबल विशनसिंह, लादुराम, कॉन्स्टेबल सुरेशदान, वीरमसिंह, बद्रीनारायण, गंगाविशन व परबत सिंह रहे।
चामुंडेरी में दीपावली पर राजपूती कपड़े खरीदने जा रहे हो तो एक बार जरूर भगवती क्लॉथ स्टोर पर विजिट करे