PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर जिला मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर भागली सिंधलान गांव में मंगलवार शाम 5 बजे 70 वर्षीय वृद्ध ने अपने ही घर में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली।
परिवार खेत से लौटा तो पीपाराम का शव फंदे पर झुलता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर मोर्चरी में रखवाया। बुधवार को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया।
कोतवाली हेड कांस्टेबल महेन्द्रसिंह ने बताया कि मृतक के पुत्र देवा राम ने रिपोर्ट देकर बताया कि मंगलवार को उसका पूरा परिवार घर से कुछ दूरी पर खेत में काम करने के लिए गये हुए थे। इसी दौरान उसके पिता पीपाराम ने घर के कमरे में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली।
परिवार सहित देवाराम खेत से शाम को घर लौटे से उसके पिता का शव फंदे से लटका हुआ मिला।
सूचना पर पहुंची कोतवाली टीम ने शव को जालोर सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। बुधवार को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया। हालांकि अभी तक मौत का कारण पता नही चला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।