PALI SIROHI ONLINE
जालोर-बागरा थाना क्षेत्र के बाकरा रोड पर मंगलवार की देर रात एक बोलेरो पिकअप अनियंत्रित हो गई। इसके बाद रॉन्ग साइड में जाकर बाइक चालक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं अनियंत्रित कार पास की खेत में जाकर पलट गई। वहीं घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार- बाइक सवार बाकरा निवासी अशोक कुमार (40) पुत्र मिश्रिमल घाची की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। पास ही एक खेत में जाकर पलट गई। पिकअप चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने बाइक चालक के शव को बागरा अस्पताल में रखवाया। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंपा जाएगा।
थानाधिकारी जीत सिंह ने बताया घटना के बाद दोनों वाहन मौके पर ही हैं। मामला दर्ज कर जांच की जा रही हैं। जबकि गाड़ी के ड्राइवर की भी तलाश शुरू कर दी है।